Gonda News : डीएम की जनपद वासियों व व्यापारियों से अपील

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने जनपदवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने, संक्रमण पर नियन्त्रण पाने के लिए निर्धारित नियमों व कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में बिना मास्क, गमछा लगाये घरों से बाहर न निकलें, घर से बाहर आने पर सामाजिक दूरी का प्रत्येक दशा में पालन करें। उन्होंने कहा है कि बार-बार अपील व जुर्माने की कार्यवाही के बावजूद लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है तथा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान के अंदर ग्राहकों को बिठाकर बिक्री की जा रही है। उन्होंने ऐसे लोगों को सचेत करते हुये कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध महामारी अधिनियम की सुंसगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी दुकानदार, हथठेले वाले मास्क, गमछा, ग्लब्स का प्रयोग कर गली, मोहल्ले में जाकर फल-सब्जी की बिक्री करें, मुख्य बाजार में खड़े होकर कदापि फल-सब्जी की बिक्री न करें। उन्होने कहा कि जो भी ग्राहक दुकान पर आयें उन्हें सरफेश, काउटंर किसी भी दशा में न छूने दिया जाये, दुकान के काउटंर, सरफेश को समय पर सैनिटाइज किया जाये। उन्होंने समोसा, ब्रेड पकौड़ा बिक्रेताओं से कहा कि किसी भी ग्राहक को दुकान पर खड़े होकर समोसा, ब्रेड पकौड़ा न खाने दें, बल्कि उन्हें पैक कर बिक्री करें, हाथों पर ग्लब्स पहनकर ही सामान की बिक्री की जाये। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि विश्वव्यापी महामारी के संक्रमण से बचने के लिए जहां तक सम्भव हो अपने घरों में रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाएं।

error: Content is protected !!