Gonda News: टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार के लिए रणनीति पर चर्चा

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने एक्सईएन सिंचाई को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि नदियों के साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में टेढ़ी नदी के पुनरुद्धार पर चल रहे कार्यों का समय-समय पर मानिटरिंग की जाय तथा प्राथमिकता के आधार पर समय से कार्य को पूर्ण कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसी मनरेगा, बाढ़ से संबंधित अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई, नाजिर सुधीर सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढें :  तीन हफ्ते तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, इनका मार्ग बदला

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!