Gonda News : जड़ी-बूटी व योग में है रोगों को ख़त्म करने की क्षमता-सुधांशु
संवाददाता
गोण्डा। आयुष विभाग के तत्वाधान में योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल के द्वारा जड़ी-बूटी दिवस के शुभ अवसर पर वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार की अगुवाई में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। यहां योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी ने सभी बुजुर्गों को नीम, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, आंवला, हरसिंगार, निर्गुंडी, दमबेल सहित अन्य पौधों के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया और औषधियों से होने वाले विभिन्न लाभो को भी बताया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी ने लोगों को औषधि पौधों एवं योग के महत्व की जानकारी दी। योग प्रशिक्षक ने कहा कि धरती को बचाने के लिए जड़ी बूटियों का रोपण संरक्षण और संवर्धन करना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि योग व आयुर्वेद के नियमित प्रयोग से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। यह औषधियां हमें समस्त प्रकार के रोगों से मुक्ति दिला सकती हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हम सब एलोपैथी इलाज के चक्कर में पड़कर अपने धन और तन दोनों का नुकसान कर रहे हैं। योग-आयुर्वेद की शरण में आकर हम सभी अपने तन व धन दोनों को बचा सकते हैं। इसलिए आप सभी नियमित रूप से योग प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधियों को अपने जीवन में जरूर आत्मसात करें। इस मौके पर विजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, गौरव गुप्ता, आशीष, अनिल, अभिषेक, राहुल यादव, आदि का सहयोग रहा।