Gonda News : जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई ईद की नमाज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। सम्पूर्ण जिले में मंगलवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो की खबर है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आज सुबह बताया कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में आज ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इसके लिए जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। एएसपी ने बताया कि सम्पूर्ण जिले के कस्बों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस प्रबंध किया गया था। ईदगाह में अधिक भीड़ एकत्रित न होने देने के उद्देश्य से आज सुबह सात बजे से भी विभिन्न मस्जिदों में नमाज शुरू हो गई थी। अधिकांश लोगों ने अपने घरों के पास स्थित मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की। इसके बाद लोग जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया। एएसपी ने कहा कहा कि अब तक जनपद के किसी भी ईदगाह अथवा मस्जिद में परिसर के बाहर सड़क पर नमाज पढ़े जाने की खबर नहीं है। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह आदि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

error: Content is protected !!