जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। विश्व फार्मासिस्ट दिवस शनिवार को जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला अस्पताल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरि ओम सिंह ने की। उन्होंने सभी को फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बाद में संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. घनश्याम सिंह एवं जिला महिला चिकित्सालय कर सीएमएस डा. सुषमा सिंह से उनके कार्यालय में भेंटकर उन्हें बुके एवं अप्रेन भेंट करके बधाइयां दी। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस्तांबुल (तुर्की) में एफआईपी काउंसिल ने 25 सितंबर को 2009 में विश्व फार्मासिस्ट दिवस घोषित किया था। तभी से 25 सितंबर को प्रति वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। यह दिवस विश्व के हर कोने में स्वास्थ्य को सुधारने, फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने और उनके सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। मोहम्मद जुनीद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। आज हम सभी स्वस्थ हैं, तो इसके पीछे फार्मासिस्टों का अहम योगदान है। शशिकांत मिश्रा ने कहा कि हमारे स्वस्थ रहने और खुशहाल जीवन जीने में डॉक्टर के साथ-साथ फार्मासिस्ट का भी बड़ा रोल होता है। फार्मासिस्ट को केमिस्ट भी कहा जाता है। यह ऐसा व्यक्ति होता है जिसे दवाइयों के बारे में संपूर्ण जानकारी होती है। यह दिवस मनाकर हम उन सभी फार्मासिस्टों को यह संदेश देते हैं कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी है जिनके बगैर स्वास्थ्य सेवाएं चला पाना मुश्किल है। कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी, अंकुल तिवारी, मनोज सैनी, अफताब अहमद, दूधनाथ पासवान, देवी प्रसाद पांडेय, नीरज साहू, राम कृपाल साहू, शशि कांत, रविकांत मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, अनिल वर्मा, राहुल कुमार, विष्णु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें : क्यों और कहां पर किया था मां सीता ने श्राद्ध कर्म?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
