Gonda News : जिले के 12 फीसद बच्चे कुपोषित, 4 फीसद अति गंभीर
आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के कुपोषण का किया गया चिन्हांकन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। कुपोषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य को सार्थक रूप देने के लिए जनपद में 21 मार्च से चल रहे पोषण पखवाड़े का सोमवार 04 अप्रैल तक को समापन किया गया। इस मौके पर शहर परियोजना के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण, साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं अपने पास-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया तथा लैंगिक समानता पर चर्चा की गयी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 21 मार्च से 04 अप्रैल तक चलाये गए पखवाड़े के दौरान सही पोषण, देश रोशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को सही पोषण एवं मानव जीवन के लिए पोषण की महत्ता की जानकारी दी गयी। खासकर महिलाओं को विशेष रूप से जागरुक करने का प्रयास किया गया, जिसमें उचित पोषण की महत्ता की जानकारी देते हुए बताया गया कि समय पर खाना खाएं, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, पुराने ख्यालात से बाहर आकर खुद के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खुद के साथ छोटे बच्चों के खान-पान को लेकर भी आमजन जागरुक बनें। इसके साथ ही सैम बच्चों को एनआरसी पर भेजने के लिए प्रेरित किया गया। वर्तमान समय में एनआरसी में सभी बेड फुल हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि पखवाड़े के दौरान जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शून्य से छः वर्ष के बच्चों का वजन एवं लम्बाई माप गया एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया। इसमें जिले भर के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत कुल बच्चों में से लगभग चार फ़ीसदी बच्चे सैम (अति गंभीर कुपोषित) एवं लगभग आठ फीसदी बच्चे मैम (अल्प कुपोषित) पाए गए। वहीं कंपोजिट विद्यालय पंतनगर के आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित पोषण पखवाड़े के समापन समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने अपनी उपस्थिति में बच्चों की लम्बाई और वजन का माप करवाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर उपस्थित अभिभावकों को पोषण संबंधी जानकारी दी और पोषण के महत्व को समझाया। समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की रेसिपी प्रतियोगिताएं कराई गयीं, जिनके माध्यम से लोगों को बताया गया कि शरीर के जरूरी सभी पोषक तत्वों की पूर्ति हम अपने घरों में और आसपास आसानी से मिल जाने वाले खाद्य पदार्थों जैसे दलिया, चना, गुड़, सोयाबीन, मौसमी साग-सब्जी और फलों से कर सकते हैं।
शहर परियोजना के सीडीपीओ अभिषेक दूबे ने बताया कि पखवाड़े के दौरान गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को पोषण के पांच सूत्र पहले एक हजार दिन, एनीमिया, डायरिया से बचाव, स्वच्छता, हाथों की सफाई और पौष्टिक आहार के बारे में जागरुक किया गया। प्रत्येक लाभार्थी गर्भवती महिला और 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेने के साथ ही पोषण सम्बन्धी आवश्यक परामर्श दिये गए। किशोरियों, महिलाओं में एनीमिया प्रबंधन संबंधित सभी जानकारी दी गई। इस प्रकार विभिन्न कार्यक्रमों को करके पोषण पखवाड़ा मनाया गया। शहर परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा पोषण पखवाड़े को एक उत्सव के रूप में सफलतापूर्वक मनाया गया। समापन समारोह आयोजित कराने में यूनिसेफ के मंडलीय कोआर्डिनेटर संतोष कुमार व शहर परियोजना की मुख्य सेविका ममता सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com