लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने वाले अधिकारियों को जारी होगी ‘शोकाज नोटिस’
कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा में डीएम का फरमान
मण्डियों में स्थापित क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली कार्यों में पीछे रहने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति न करने पर ईओ नगर पंचायत कटरा बाजार, ईओ नगर पालिका परिषद कर्नलगंज तथा ईओ नवाबगंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। समीक्षा बैठक में डीएम ने स्टाम्प वाद के लम्बित 735 वादों की जांच रिपोर्ट 20 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के साथ ही निस्तारण शीघ्र सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टाम्प शुल्क चोरी के मामलों में नियमानुसार व समयबद्ध कार्यवाही की जाए। आबकारी विभाग की समीक्षा में माह के क्रमिक लक्ष्य में प्रगति लाने तथा वसूली के लंबित प्रकरणों में जल्द वसूली करने निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए हैं। विद्युत विभाग की समीक्षा में विद्युत देयों की वसूली के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने जनपद के 16 लाख विद्युत उपभोक्ताओं के सापेक्ष मात्र 11 लाख उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल भुगतान पर किए जाने पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग की समीक्षा में प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए। क्रमिक प्रगति 33 प्रतिशत पाई गई जबकि नगर निकायों में रिकबरी का प्रतिशत 34 प्रतिशत पाया गया।
यह भी पढ़ें : चौंक जाएंगे इस प्रेग्नेंट टीचर के गिरफ्तारी के कारण जानकर!
मंडी विभाग की समीक्षा में मंडी नवाबगंज की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर मंडी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि मण्डियों में स्थापित किए जा रहे सभी धान क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं। मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की समीक्षा में डीएम ने तहसील स्तर से अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अगले एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा समीक्षा बैठक में वन, खनन, सिंचाई, श्रम, बैंक देय, वाणिज्य कर की समीक्षा के साथ ही विभिन्न स्तरों पर लंबित वादों एवं शिकायती प्रकरणों की भी समीक्षा हुई। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर अपवंचन के मामलों, बैंक देयकों के मामलों में आरसी जारी कराकर वसूली सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल, मनकापुर ज्ञानचन्द गुप्ता, तरबगंज कुलदीप सिंह, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा राजस्व कार्यों से सम्बन्धित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : जानें कब से चुनाव आयोग के निवर्तन पर हो जाएंगे डीएम और राजस्व अधिकारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
