Gonda News : जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न
संवाददाता
गोण्डा। जिला पंचायत की सामान्य बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, राज्य वित्त आयोग अनुदान के अन्तर्गत जिला पंचायत गोण्डा को वर्ष 2019-2020 में प्राप्त परफारमेन्स की धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजना के अनुमोदन तथा पन्द्रहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत गोण्डा को वर्ष 2020-2021 में प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजनाओं की स्वीकृति पर अनुमोदन प्राप्त हुआ।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह की अनुपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य अनवर शकील को सदन द्वारा सर्व सम्मत से बैठक के संचालन हेतु कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। उनकी अनुमति से सदन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। सर्वप्रथम अपर मुख्य अधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनायी, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत से अनुमोदन प्रदान किया गया। अपर मुख्य अधिकारी ने सदन को अवगत कराया गया कि जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2019-2020 में परफारमेन्स के रूप में दो करोड़ छप्पन लाख चौदह हजार नौ सौ रूपए की धनराशि प्राप्त हुयी है जिसके सापेक्ष कार्य योजना का अनुमोदन सदन द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त पन्द्रहवें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वर्ष 2020-2021 में जिला पंचायत को टाईड एवं अनटाईड अनुदान के रूप में तीस करोड़ अड़सठ लाख पन्द्रह हजार तीन सौ चौवालीस रूपए की धनराशि प्राप्त होनी है। शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार टाईड ग्राण्ट के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण व रख-रखाव, ग्रे वाटर ट्रीटमेन्ट, सीवर प्रणाली का विकास तथा रख-रखाव, सीवेज ट्रीटमेन्ट की व्यवस्था, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, पाइप पेय जल की सुविधा, वर्षा जल संचयन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि ग्राम पंचायत की सहमति से तथा अनटाईड ग्राण्ट के अन्तर्गत पंचायत घरों का निर्माण, नेश्नल हाईवे, स्टेट हाईवे व मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड आदि पर उचित स्थलों पर रेस्ट एरिया, जन सुविधा केन्द्र आदि का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया जिस पर सदन द्वारा सहमति दी गयी। इसके अतिरिक्त परसपुर में थाने के निकट एवं जिला पंचायत कालोनी बहराइच रोड पर जिला पंचायत की भूमि में दूकान निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि इससे जिला पंचायत की आय में वृद्धि होगी।
बैठक में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक कटरा बावन सिंह, एमएलसी महफूर्जरहमान खां उर्फ महफूज खां, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, बिन्द्रा प्रसाद शुक्ल, राम मूर्ति सिंह, अजीत सिंह, डा. आरबी सिंह बघेल, ओम प्रकाश सिंह, भवानी प्रसाद, रेखा मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य गण ओंमकार वन, दीपा, श्री नरसिंह, कुन्दन, अरविन्द यादव, अभिमन्यु पटेल, इन्द्र बहादुर, रोहित, नान बच्चा पाण्डेय, अजय सिंह, गौरव सिंह, आशीष मिश्रा, धर्मपाल सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।