Gonda News : जिला पंचायत की सामान्य बैठक 18 अगस्त को

संवाददाता

गोण्डा। जिला पंचायत की सामान्य बैठक आगामी 18 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में दोपहर 12ः30 बजे से आयोजित होगी। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने दी है। उन्होंने बताया है कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-2020 में प्राप्त परफारमेन्स की धनराशि दो करोड़ छप्पन लाख चैदह हजार नौ सौ रूपए के सापेक्ष कार्य योजना का अनुमोदन तथा पन्द्रहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत गोण्डा को वर्ष 2020-2021 में प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार किया जाएगा।

error: Content is protected !!