Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: जानें, इस बार किन प्रतिबंधों के साथ रखी जाएंगी दुर्गा...

Gonda News: जानें, इस बार किन प्रतिबंधों के साथ रखी जाएंगी दुर्गा प्रतिमाएं

डीएम, एसपी ने केन्द्रीय शांति समिति की बैठक में उपद्रवियों को किया आगाह

त्योहारों में खलल डालने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन-डीएम
सोशल मीडिया व सफेद पोशों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है पुलिस-एसपी

जनकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। आगामी सात अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले आयोजक गण कोविड प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएंगे। प्रशासन की लिखित अनुमति के बिना कोई भी आयोजन नहीं किया जा सकेगा। नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सदर तथा तहसीलों में सम्बंधति एसडीएम व क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से अनुमति प्रदान करेंगे। यदि किसी ने सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की तो प्रशासन उसे ऐसा सबक सिखाएगा कि वह भविष्य में गड़बड़ी करने के बारे में सोंचने की स्थिति में भी नहीं होगा। यह बात जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित केन्द्रीय शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़ें : घर पर रहकर योग से करें डेंगू का इलाज

उन्होंने कहा कि प्रशासन त्यौहारों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। किसी को भी इसमें खलल डालने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसकी जगह सिर्फ और सिर्फ जेल होगी। उन्हांंने अपील किया कि मूर्तियों का आकार यथासंभव छोटा रखा जाय। डीएम ने कहा कि अनुमति लेने के लिए आयोजक को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। उन्होंने आयोजकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक पूजा पाण्डाल पर आयोजकों द्वारा वालंन्टियर्स तैनात किए जाएंगे, जिनकी सूची उन्हें प्रशासन व पुलिस को भी उपलब्ध करानी होगी। अफवाह व सौहार्द्र बिगाड़ने वाले संदेशों के बारे में उन्होंने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं देना है तथा ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। पूजा पण्डालों के पास डस्टबिन साफ-सफाई चूना छिड़काव, जलापूर्ति आदि का कार्य नगर निकायों व पंचायती राज विभाग द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने आहवान किया कि नगर निकायों में गठित सभी निगरानी समितियों को तत्काल सक्रिय कर उनका सहयोग लिया जाय। किसी भी प्रकार की सूचना या मदद के लिए कलेक्टेट में 24 घन्टे सक्रिय रहने वाले कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, इसके साथ ही 102 व 108 एम्बुलेन्स सेवा एवं 112 पुलिस सेवा को भी सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियों की मांग पर शराब की समस्त की दुकानें व पूजा पंडालों के निकट मांस आदि की बिक्री की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  कोविड टीके से शत प्रतिशत सुरक्षित हुआ यह गाँव

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि पूर्व की घटनाओं व खुफिया सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उपद्रवियों का चिन्हांकन कर थानावार सूची तैयार की जा रही है। एसपी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर महिला पुलिस का विशेष दस्ता तैनात रहेगा तथा पुलिस की मोबाइल टीम गश्त करती रहेगी। उन्होंने सभी समुदायों के लोगों से अपील की कि त्यौहार को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ सहयोग की भावना के साथ मनाना है जिसमें समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी अहम है। उन्होंने कहा कि हर आयोजक को पंडाल में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत मास्क, सैनिटाइजर तथा थर्मल स्कैनर एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा पुलिस के अधिकारी भ्रमणशील रहकर कोविड-19 प्रोटोकॉल व शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं होगी तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया व सफेद पोशों की भी कड़ी निगरानी भी की जा रही है। बैठक में विभिन्न समितियों एवं समाज के सम्भ्रान्त जनों ने अपने विचार व सुझाव प्रशासन के सामने रखे जिस पर समयबद्ध कार्यवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें : वृद्ध जनों का छात्राओं ने कराया मनोरंजन

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, एसडीएम मनकापुर ज्ञानचन्द्र गुप्ता, एएसडीएम राजेश कुमार व शत्रुघ्न पाठक, सीओ सदर लक्ष्मीकान्त गौतम, तहसीलदार डा. पुष्कर मिश्रा व पैगाम हैदर, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण शुक्ला, महामंत्री राकेश वर्मा उर्फ गुडडू वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमरुद्दीन एडवोकेट, शमीम अच्छन, राजीव रस्तोगी, विकास जायसवाल, शौकत कादरी, जगदीश रायतानी, अंकुर गर्ग, नंद गोपाल शुक्ल एडवोकेट, न्याय सहायक सीपी मिश्रा, एलआईयू इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी व पूजा समितियों के प्रतिनिधि तथा सभी थानों के थानाध्यक्षगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने किया।

Gonda News: जानें, इस बार किन प्रतिबंधों के साथ रखी जाएंगी दुर्गा प्रतिमाएं

यह भी पढ़ें : बढ़ सकती हैं वरिष्ठ IAS मो. इफ्तिखारुद्दीन की मुश्किलें

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular