Gonda News : जांच अधिकारी पर लीपापोती करने का आरोप

संवाददाता

इटियाथोक, गोण्डा। विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूदापुर के विकास में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा बिना विकास कार्य कराए पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया शिकायतें सत्य पाए जाने पर ग्राम प्रधान के अधिकार को सीज करते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया है। विस्तृत जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी को नामित किया गया है। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी पर लीपापोती का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव आज भी विकास से कोसां दूर है। नालियां नहीं हैं, जिसके कारण पानी भरा रहता है। महामारी फैलने का खतरा बना रहता है। कई मजरों में अभी तक खड़ंजा नहीं लगा है। ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जितना पैसा मिला है, उतना कार्य कराया गया है।

error: Content is protected !!