Gonda News : जब ग्रामीणों ने अपने लिए खुद बना डाला पुल!

संवाददाता

बालपुर गोण्डा। ग्राम पंचायत नकही के एक गांव की तेज बारिश में नाले पर बनी सड़क बह जाने के चलते आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों ने संकटकालीन परिस्थितियों का सामना करते हुए आवागमन के लिए लकड़ी के पुल का निर्माण किया है। हलधरमऊ विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नकही के गांव फकीरन तकिया में सप्ताह भर पहले हुई तेज बारिश में नाले पर बनी सड़क बह गई। इससे ग्रामीणों का आवागमन बन्द हो गया। ग्रामीणों ने संकटकाल का सामना करते हुए एक लकड़ी का पुल बना दिया। इससे ग्रामीणों का आवागमन एक बार फिर बहाल हो गया है। बरकत अली, उस्मान, इरफान, मोहर्रम अली, निजाम, शाबिर, चांद बाबू समेत आधा दर्जन से अधिक लकड़ी का पुल बनाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी महकमे में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जब उनकी फरियाद नहीं सुनी गई तो ग्रामीणों ने अपने दम पर पुल बनाने का बीड़ा उठाया। आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को एकजुट करके एक सप्ताह के अंदर लकड़ी का पुल बना डाला। ग्रामीणों का आवागमन बहाल होने से उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!