Gonda News: जन्म दिन समारोह में डाक्टर अनिता मिश्रा का ऐलान
जिस गोण्डा ने इतना प्यार दुलार मिला, उसके लिए कुछ तो करूंगी
इंकलाब फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले की तमाम हस्तियां हुईं सम्मानित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। गोण्डा मेडिकल सेंटर की निदेशक डॉ. अनिता मिश्रा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर इंकलाब फाउण्डेशन की तरफ से स्थानीय टाउन हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐलान किया है कि जिस गोण्डा में वह बहू बनकर आईं थी, उसने उन्हें बहन का सम्मान दिया है। इसलिए वह जिले के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हैं और समय आने पर वह जरूर करेंगी। उन्होंने कहा कि डा. पुण्योदय मिश्रा से शादी करने के उपरान्त वह उनके गृह जिले में बहू बनकर आई थीं, किन्तु यहां के युवा वर्ग ने उन्हें बड़ी बहन जैसा प्यार और दुलार दिया है। उन्हें भाभी कहने वालों की संख्या बहुत कम है। अपने उद्बोधन में डा. पुण्योदय मिश्रा ने कहा कि विदेश से लौटने के बाद करीब दो दशक पूर्व एक चिकित्सक के रूप में उनके सामने गोण्डा को लेकर बड़ा धर्म संकट था। वह इस उलझन में थे कि जिले का मूल निवासी होने के बावजूद क्या मैं गोण्डा के लिए तैयार हूं। साथ ही दूसरा सवाल यह भी था कि क्या गोण्डा मुझे अपनाने के लिए तैयार है? उन्होंने कहा कि जब मैने अनिता से इस बारे में बार किया तो वह सहर्ष गोण्डा आने को तैयार हो गईं और दो दशक में हमें यहां के लोगों से जो स्नेह, प्यार और दुलार मिला, उससे हम अविभूत हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति के माध्यम से लोगों को ज्यादा अधिकार तो मिल जाते हैं, किन्तु यह सम्मान बहुत कम लोगों को मिल पाता है, जो आज यहां पर हमें मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : चंदवतपुर घाट पर बना पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन बंद
वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. डीके राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि गोण्डा के लोगों में मोहब्बत और इंसानियत कूट-कूटकर भरी है। मैं कुशीनगर जिले का मूल निवासी हूं, किन्तु यहां के लोगों के मोहब्बत ने जब मुझे यहीं बसने को मजबूर कर दिया तो आप तो इसी माटी के लाल हैं। इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए तमाम नामी गिरामी हस्तियों, कोरोना योद्धाओं, समाजसेवियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, कलाकारों आदि को सम्मानित भी किया गया। इटियाथोक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की गूगल गर्ल के रूप में चर्चित छात्रा व उसके पिता शिक्षक मनोज मिश्र को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : परसपुर क्षेत्र के दो परिवर्तक का ऊर्जीकरण, सुधरेगी विद्युत आपूर्ति
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अनिता मिश्रा व डॉ. पुण्योदय मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्र नेता व इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के पश्चात लोकगायक अमर मणि दूबे द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से देवी गीत, सोहर व देश भक्ति गीत से समारोह में चार चांद लगाया गया। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों के साथ-साथ लगभग दर्जनों कोरोना योद्धाओं, समाजसेवियों, स्वच्छता नायकों, कलाकारों, पत्रकारों, कवियों, शिक्षाविदों, रक्तदाताओं, रक्तवीरों व 30 ताइक्वांडो के बच्चों को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. घनश्याम गुप्ता, फौजदारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. किरण राव, बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार रजनीश पाण्डेय नंदन, भाजपा नेता विनोद शुक्ला, भाजपा अवध क्षेत्र महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री वंदना गुप्ता, गोण्डा फिजियोथेरेपी सेंटर डॉ. दुर्गा सिंह, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शेर बहादुर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिशन के पूर्व अध्यक्ष रवि चन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट ने की।
यह भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न काटे जाएं बिजली के कनेक्शन
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अजय शंकर बंटी श्रीवास्तव, मीनाक्षी सिंह, आनन्द पाण्डेय एडवोकेट, भूपेन्द्र आर्य, विकास श्रीवास्तव, भानु प्रताप ‘सुड्डू सिंह’, अखिलेश शुक्ला, गौरी शंकर चतुर्वेदी एडवोकेट, शिवा कम्पटीशन हब से संस्थापक अजय पाठक, भाजपा की जिला मंत्री सोनी सिंह, जसपाल सिंह सलूजा, डॉ. ज्योतिमा शुक्ला कवयित्री, पुनीता मिश्रा, विवके लोहिया, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री केबी सिंह, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, पूर्व छात्र नेता धर्मवीर शुक्ल, परसपुर विकास मंच के संयोजक अरुण सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में मुख्य रूप से अजेय विक्रम सिंह, अनिल सिंह विशेन, आनंद विक्रम सिंह अन्नू, दिलीप जायसवाल, आशीष कुमार इत्यादि का अतुलनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनिता मिश्रा व डॉ. पुण्योदय मिश्रा द्वारा केक भी काटा गया। संचालन भाजपा नेता केके श्रीवास्तव के निर्देशन में रजनीश पाण्डेय ‘नंदन’ द्वारा किया गया। अंत में इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह व अजेय विक्रम सिंह जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रबुद्धजनों व अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें : अमिताभ ठाकुर व नूतन पर एक और मुकदमा दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310