Gonda News : छात्राओं ने चलाया हेपेटाइटस का जागरूकता अभियान

संवाददाता

गोण्डा। विश्व हेपेटाइटस दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने लिवर सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर पोस्टर के माध्यम से ’केयर फॉर लिवर’ कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व हेपेटाइटस दिवस पर जनपद की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयसेविकाओं ने पोस्टर बनाकर हेपेटाइटस से बचने के उपाय बताये। छात्राओं ने समझाया कि शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि होने के साथ-साथ लीवर एक महत्वपूर्ण अंग है, जो शरीर में एक केमिकल फैक्ट्री की भांति कार्य करता है। यह आवश्यक जैव रसायन को संष्लेषित करके अपशिस्ट पदार्थो को शरीर से बाहर करने के लिए रक्त मे स्रावित करता है। फिर रक्त से गुर्दो के द्वारा छनकर अपशिस्ट पदार्थो को शरीर के बाहर कर देता है। सेविकाओं ने खानपान मे टॉक्सिन का ध्यान रखकर रक्त की सुरक्षा के बारे मे पोस्टर के द्वारा लोगों को जागरूक किया। इस पोस्टर अभियान मे श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोण्डा की एनएसएस छात्रा सुष्मिता मिश्रा, सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय की छात्रा शबाना बानो व ज़रीन फातमा के पोस्टर प्रंशनीय रहे।

error: Content is protected !!