Gonda News : चाकू से गोदकर युवक की हत्या, दो साथी जख्मी
संवाददाता
गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और देहात कोतवाल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता ने कोतवाली देहात में एकयुवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के मजरा पठान पुरवा निवासी सलीम (18), जावेद और आसिफ अली तीनों युवक शुक्रवार रात दवा लेने बाइक से जा रहे थे। तभी गोण्डा-डेहरास मार्ग स्थित एक निजी स्कूल पास कुछ युवकों ने घेरकर कर उन पर हमला करके चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लाया गया है। जहां सलीम पुत्र किस्मत अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल जावेद और आसिफ का इलाज चल रहा है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सलीम की तहरीर पर शुभम गौतम, अभिषेक तिवारी, हरिओम यादव निवासी चाँदपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात है। दो को हिरासत में भी लिया गया है।