Gonda News : ग्रामीणों ने की रास्ते पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग
संवाददाता
गोण्डा। मुख्यालय पर जेल के पीछे ग्राम पंचायत परेड सरकार में प्रधान पर दबंगई से सार्वजनिक रास्ते पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में प्रभात पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामवासियों द्वारा पच्चीस वर्ष से अधिक समय से वह जिस रास्ते से होकर गुजरते थे उस सार्वजनिक मार्ग को कब्जा करने के लिए प्रधान ने मवेशियों को बांधने के साथ कूड़ा कर्कट फेंककर पूरा रास्ता बंद कर दिया है। बारिश के दौरान पूरे मार्ग पर जलभराव हो जाता है। प्रधान की दबंगई से गांव के पचासों परिवार के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। प्रार्थना पत्र में गांव के सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण हटवा कर सीसी रोड बनवाने का अनुरोध किया गया है।