संवाददाता
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड हलधरमऊ क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को देखते हुए पहाड़ापुर निवासी अजय श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को साथ में लेकर अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कर्नलगंज प्रसून त्यागी से मुलाकात की और विद्युत समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली आपूर्ति न होने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई की दिक्कत व अनेकों प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या के संबंध में अजय श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहुत चरमराई हुई है जिससे लोग इस भीषण गर्मी में सो नहीं पाते हैं और रात्रि भर बिजली आने की आस लगाए करवटें बदलते रहते है साथ ही रतजगा करते हुए टहलते नजर आते हैं। वहीं छात्र छात्राओं को भी पढ़ाई करने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिशाषी अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि एक मई से सम्भवतः बिजली की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से होने लगेगी। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव व बसालतपुर प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला, पवन पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पटियाला दंगा : कर्फ्यू के बीच इन बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
