Gonda News : गोवंशों के आतंक से किसान परेशान
देवेश शर्मा
इटावा। जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों अन्ना गौवंश का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर यह हाईवे पर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर किसानों की फसल को भी बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। गौशालाओं के निर्माण के बाद भी गौवंशों को गौशाला में नहीं पहुंचाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं। इन दिनों कस्बे में अन्ना गौवंश का आतंक किस कदर है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसानों को देर शाम होते ही अपने खेतों की रखवाली के लिए पहुंचना पड़ रहा है। अगर जरा सी चूक होती है तो अन्ना गौवंश के झुण्ड खेतें में घुसकर फसल को चट कर देते हैं। यही कारण है कि रात रात भर किसान खेतों पर जागकर पहरा दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यह गौवंश के झुण्ड रात के समय बीच सड़क पर डेरा भी डाल लेते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन चालक अचानक गौवंश को देखकर वाहन से नियंत्रण खो देता है और हादसा हो जाता है। अभी तक कई लोग इसी कारण के चलते काल के गाल में समा गए हैं। अधिकतर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में गौशालाएं तो हैं लेकिन सुविधाओं के आभाव में यहां पर गौवंश को रखना सम्भव नहीं है। यहीं कारण है कि प्रशासन भी गौवंश को गौशाला पहुंचाने से कतरा रहा है। अन्ना गौवंश का सबसे ज्यादा आतंक इकदिल, बकेवर, लखना ,महेवा, शेरपुर कोठी, हर्राजपुर, लुधियानी, गौतमपुरा, महेवा, हलुपुरा, लुधियानी, भरईपुर, नसीरपुर बोझा, नगरिया, निवाड़ी व अहेरीपुर क्षेत्र में है।