Gonda News : गोण्डा में रही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की गूंज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। 74वें स्वाधीनता दिवस पर जिले भर में कार्यक्रमों की धूम रही। कोरोना संकट के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका किन्तु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में स्वाधीनता दिवस मनाया गया।
गायत्री शक्तिपीठ पर मनाया गया स्वाधीनता दिवस
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर इंदिरा पुर के ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण पाठक द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा समस्त जनपदवासियों एवं जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों और पत्रकार बंधु को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात् गायत्री परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में गिलोय, नीम, तुलसी, हरसिंगार, पीपल, बरगद आदि का वृक्ष रोपित किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसलिए आप सभी अपने घरों में योग करें तथा अपने आसपास औषधीय पौधों को जरूर लगाएं और इनका अपने जीवन में नियमित प्रयोग करें। इस दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य बचाव को अपनाते हुये धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राम तेज मिश्रा, पुष्पा त्रिपाठी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, जयकरण तिवारी, त्रियुगी नाथ अग्रवाल, आशीष गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
फुलवारी स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जिला मुख्यालय पर पंत नगर स्थित फुलवारी पब्लिक स्कूल में 74वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण प्रबंधक क्रांति के. सिंह ने किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता सिंह, उप प्रधानाचार्य सौम्या द्विवेदी, वंदना सिंह, चांदनी द्विवेदी, प्रीति पांडेय, गरिमा श्रीवास्तव, पल्लवी सिंह, ज्योति चौरसिया, आलोक द्विवेदी, अभिषेक शर्मा, हर्षित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
धानेपुर में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
धानेपुर से हमारे संवाददाता प्रेम नारायण मिश्र के अनुसार, मुजेहना विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवगंज में स्थित चंद्रशेखर श्यामराजी महाविद्यालय में प्रबंधक नित्यानंद शुक्ला, थाने में थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में चिकित्सा अधीक्षिका डॉ सुमन मिश्रा, ब्लॉक संसाधन केंद्र मुजेहना में खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर, राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय बिशंभरपुर में प्रधानाचार्य कंचन बाला सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय मुजेहना में ग्राम प्रधान अजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय राजापुर पसारा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश चंद्र शुक्ला, ग्राम पंचायत ढुढाव के कंपोजिट विद्यालय सिंगारी पुरवा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नानमुन्ना तिवारी, ग्राम पंचायत कोल्हुआ में मां गायत्री राम प्रसाद स्मारक महाविद्यालय में प्राचार्य केके मिश्रा, ग्राम पंचायत भवानीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय मंगरावा मे प्रधान प्रतिनिधि शिवा ओझा सहित पूरे मुजेहना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में आजादी के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां के ग्राम प्रधानों ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस
जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन सभागार में भी स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगाठ पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ तिवारी ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सुबह 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महामंत्री मनोज कुमार सिंह व दोनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। ध्वजारोहणं के उपरांत मुख्य अतिथि जनपद न्यायधीश ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही सभागार में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बार एसोसिएशन पदाधिकारियां व अधिवक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य न्यायिक अधिकारियो का माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि समेत एल्डर कमेटी के चेयरमैन गोकरण नाथ पाण्डेय, उपेन्द्र मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, कौशल किशोर पाण्डेय, बिन्देश्वरी दूबे, बसंत शुक्ला, माधव राज मिश्र, गंगा प्रसाद मिश्र आदि अधिवक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में रवि चन्द्र त्रिपाठी, राम बुझारत दूबे समेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी संतोषी लाल तिवारी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ला, राज कुमार चतुर्वेदी, गिरवर कुमार चतुर्वेदी, रामू प्रसाद, सन्तोष कुमार ओझा, अंजनी नन्दनं श्रीवास्तव, उमा कान्त श्रीवास्तव, देवराज सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राम गोपाल पाठक, श्री राम वर्मा, दिवाकर श्रीवास्तव, बलराम बाबू शुक्ला, मनोज कुमार पाण्डेय, राघेवन्द्र प्रताप सिंह, रजनीश कुमार पाण्डेय, विनय कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया। सभा में उपस्थित सदस्यों का आभार एवं सभा समापन की घोषणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया।