संवाददाता
गोण्डा। केसीसी धनराशि खाते में न जमा करने के कारण किसान ने शाखा प्रबंधक व फील्ड आफीसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। शाखा प्रबंधक के एक हफ्ते से बैंक नहीं आने से कामकाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक इटियाथोक शाखा पर तैनात शाखा प्रबंधक सीबी सिंह मंगुरा बाजार की एसबीआई शाखा में फील्ड आफीसर थे। डिडिसिया कला के किसान राजकुमार उपाध्याय ने किसान क्रेडिट कार्ड के बकाया 66044 रुपये फील्ड आफीसर को देकर अदेय प्रमाण पत्र ले लिया। मगर उक्त धनराशि केसीसी खाते में नहीं जमा की गई। 22 दिसंबर 2020 को जारी हुए अदेय प्रमाण पत्र के बाद किसान रामकुमार उपाध्याय निश्चिंत हो गये। बाद में यहां पर शाखा प्रबंधक के रूप में आये रितुराज बाथम ने केसीसी कार्ड धारकों की बकाया सूची में 66044 रुपये बकाया होने पर नोटिस जारी कर दी। नोटिस जारी होने के बाद तत्कालीन फील्ड ऑफिसर व इटियाथोक में तैनात शाखा प्रबंधक सीबी सिंह तथा तत्कालीन शाखा प्रबंधक खिलाफ एफआईआर उमरी बेगमगंज थाने में दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद शाखा प्रबंधक इटियाथोक शाखा में दिखाई नहीं दिये। इस वजह से बैंक का कामकाज प्रभावित चल रहा है।
यह भी पढ़ें : यदि गाय के प्रति आपके मन में थोड़ी भी श्रद्धा है, तो इसे जरूर पढें
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
