Gonda News : खाद की दुकानों पर छापा, 11 लाइसेंस निलंबित
संवाददाता
गोण्डा। शासन के निर्देश पर गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले की चारों तहसीलों में खाद की 46 दुकानों पर छापेमारी की। दुकान बंद मिलने पर 11 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए, जबकि उर्वरक के 30 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उप निदेशक कृषि डा. मुकुल तिवारी ने बताया कि उन्होंने मनकापुर तहसील क्षेत्र की 11 दुकानों पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान दूबे खाद भंडार सोहांस, वर्मा खाद भंडार मनकापुर, रामकुमार खाद भंडार मछलीगांव, आईएफएफडीसी केंद्र मछली गांव, कमला देवी खाद भंडार, किसान खाद/बीज भंडार ज्ञानीपुर, शत्रोहन खाद भंडार अंधियारी, पवन खाद भंडार मनकापुर की दुकान बंद पाई गई। उन्होंने बताया कि संबंधित विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने गोण्डा सदर व कर्नलगंज तहसील क्षेत्र की 25 दुकानों पर छापेमारी की। सूफिया बेगम खाद भंडार व श्री भगवान खाद भंडार कटराबाजार, अंसारी खाद भंडार कर्नलगंज की दुकान बंद मिलने पर लाइसेंस निलंबित किया गया है। जबकि भूमि संरक्षण अधिकारी सदानंद चौधरी ने तरबगंज तहसील क्षेत्र की 10 दुकानों का निरीक्षण कर चार नमूने लिए।