Gonda News : कोविड मानकों के तहत मनाया गया स्वाधीनता दिवस
संवाददाता
गोण्डा। एलआईसी कॉलोनी पटेल नगर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर सीमित संख्या में ही शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई थी। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की मीडिया प्रभारी साक्षी त्रिपाठी ने बताया कि प्रबंधक डॉ शेर बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने इस दिवस को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के वीडियोज और चित्र तैयार करके ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप व डिजिटल प्रक्रिया के साथ बच्चों को उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा स्कूल में चित्रकला व रंगोली की प्रतियोगिताएं भी संपन्न की गई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं शालीमा, तरन्नुम, रितु, गीता, श्रुतिका, रूपा, श्रद्धा, प्रभात पाठक, प्रमोद विश्वकर्मा, शिवपूजन एवं कीर्ति तिवारी ने भाग लिया।