Gonda News : कोरोना संक्रमण से आठ वर्षीय बालिका की मौत

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनीपुर के मजरे अमलोसवा मे शुक्रवार की देर शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक 8 वर्षीय बालिका प्रियांशी पुत्री पूरन की करोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में शव को परिजनों को सौंप दिया, जबकि उस दौरान क्रोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं किया गया। बताते चलें कि उक्त बालिका की लगभग 20 दिनों से तबियत खराब चल रही थी। एक से दो दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसका कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने पर वह बालिका कोरोना पाजीटिव पायी गई और कल शुक्रवार की देर सांय बालिका की मौत हो गई। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना की चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा ने बताया कि मेरे यहां ना तो उस बालिका की जांच हुई और ना ही इलाज हुआ वह सीधे जिला मुख्यालय चली गई थी।

error: Content is protected !!