Gonda News : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाई जाएगी गांधी जयन्ती
संवाददाता
गोण्डा। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिगत इस वर्ष 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें गांधी जयन्ती आयोजन के सम्बन्ध में रूपरेखा निर्धारित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष गांधी जयन्ती के अवसर पर समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर ही किया जाएगा तथा समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज सुबह 09 बजे फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निबन्ध, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आनलाइन ही आयोजित की जाएगीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों को छोड़कर समस्त पारम्परिक कार्यक्रम जैसे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, गार्ड ऑफ ऑनर आदि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आयोजित होंगें। उन्होंने ईओ नगर पालिका व डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सभी स्थलों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करा ली जाय। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि मद्य निषेध से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराकर प्रचार-प्रसार कराएं। इसके अलावा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग के अनुसार निर्धारित दायित्वों के अनुसार तैयारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सीएमओ डा. मधु गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीओ सिटी लक्ष्मी कान्त गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान, डीपीओ मनोज कुमार, जिला आबकारी अधिकारी उमेशचन्द्र पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, एसडीओ वन एसपी सिंह, ईओ विकास सेन, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, नाजिर सुनील कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।