Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : कोई घूस मांगे तो साक्ष्य के साथ DIG से...

Gonda News : कोई घूस मांगे तो साक्ष्य के साथ DIG से करें शिकायत

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने जन साधारण से अपील किया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है अथवा लेता है एवं उससे सम्बन्धित कोई आडियो या वीडियो उपलब्ध हो तो वह उनके सीयूजी नम्बर 9454400207 पर उपलब्ध कराया जाय। प्राप्त शिकायतों की सक्षम स्तर से जांच करवाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कर्नलगंज तहसील में तैनात एक सरकारी कर्मचारी (तथाकथित लेखपाल) द्वारा पैसा लिये जाने का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए डीआइजी ने जांच का आदेश करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बताते चलें कि अभी विगत दिनों पिपरी के लेखपाल का वीडियो वायरल होने पर मुकदमा तक पंजीकृत हुआ और उसके पश्चात कटरा बाजार का मामला सामने आया जो कि अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि तीसरा वीडियो फिर वायरल हुआ है जो गोगिया के लेखपाल शिवशरण श्रीवास्तव का बताया जाता है, जिनके द्वारा खसरा बनाने के नाम पर पीड़ित से ही पैसा ले लिया गया। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। डीआइजी ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : छह जिलों के SP समेत 28 पुलिस अधिकारी बदले गए
आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular