Gonda News: कृष्ण जन्मोत्सव में पहुंचे विधायक ने दो होनहारों को किया सम्मानित

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में हर जगह श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। इसी क्रम में अयाह पंचायत के वेदपुर माफी गांव में स्थित देवी मंदिर प्रांगण में हर साल की भांति इस बार भी जन सहयोग से गांव के युवकों ने भव्य श्री जन्मउत्सव का आयोजन किया। यहां क्षेत्र के दो नन्हे होनहार सम्मानित भी किए गए, साथ ही जागरण पार्टी ने शानदार धार्मिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय बीजेपी विधायक विनय कुमार द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती स्कूल इटियाथोक के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडेय व इटियाथोक बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा अपने सहयोगी राहुल ओझा और अजय राठौर के साथ मौजूद रहे। विधायक सहित अन्य आगंतुकों ने आयोजन की सराहना की और विधायक ने मंदिर में सहयोग राशि भी दिया। विधायक ने क्षेत्र के नन्हे क्रिकेटर रोबिन वर्मा व नन्ही गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा के बारे में मंच से सबको विस्तार से बताया और दोनों को सदैव आगे बढ़ने का उन्होंने आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया। इसी गांव के भगवानदीन यादव ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसकी खूब सराहना हुई। विधायक व अन्य ने उन्हें नकद पुरस्कार भी दिया। कार्यक्रम में आमंत्रित अनेक लोगों को भगवत गीता देकर सम्मानित किया गया। आवास विकास गोण्डा से जागरण टीम में पहुंची रजनी सिंह व अन्य सहयोगियों ने शानदार भक्ति गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी, जो अत्यंत सराहनीय रहे। इनके टीम में सुधीर मिश्रा, जेपी वर्मा, हिमांशु पाठक, बलराम यादव, देवा पंडित, मदन मोहन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। सभी आगंतुकों ने यहां पर इसी गांव के श्रवण पांडे द्वारा सजाई गई झांकी के साथ जागरण कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़ें :नन्हे क्रिकेटर रोविन को 11000 का चेक देकर डॉ अनिता मिश्रा ने बढ़ाया हौसला

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!