पोस्टमार्टम में नहीं हुआ दुष्कर्म की पुष्टि, जांच के लिए भेजा गया बिसरा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत किशोरी की मौत के मामले में शिथिल कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है। अभियोग की विवेचना नए चौकी को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ दुष्कर्म न होने की बात सामने आने के उपरान्त मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने के लिए बिसरा की रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करनी होगी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मिश्रौलिया पुलिस चौकी के प्रभारी अवध बिहारी चौबे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर घटना के अनावरण में अपेक्षित रुचि न लिए जाने का आरोप है। वीरेन्द्र श्रीवास्तव को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कार्यभार सम्हालने के साथ ही अभियोग की विवेचना भी सम्हाल लिया है। प्रकरण में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि मृतक किशोरी की मां की तहरीर पर कर्नलगंज कोतवाली के महेवा परसौरा के जगदीश दूबे, नगर कोतवाली के रुद्रपुर विशेन निवासी पप्पू तथा जानकी नगर निवासी सुरेंद्र पांडेय के खिलाफ अपहरण का अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक सुरेंद्र से किशोरी के परिवार का जमीन विवाद पहले से ही चल रहा है। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया गया है, जिसमें किशोरी की मृत्यु तीन से चार दिन पहले होना बताया गया है। इसका मतलब यह है कि उसके लापता होने के दिन ही उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। मृत्यु के कारणों का सटीक आंकलन के लिए बिसरा सुरक्षित करके फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर जांच की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढें : ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ की मुहिम से मिला मण्डल के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा!
बताते चलें कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-बहराइच राजमार्ग पर बिमौर गांव में स्थित आसाराम के आश्रम में खड़ी एक कार से शुक्रवार को तड़के चार दिन से लापता एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। वर्ष 2004 में करीब एक एकड़ जमीन पर इस आश्रम का निर्माण आशा राम के भक्तों के सहयोग से कराया गया था। आशा राम इस आश्रम पर दो बार आ चुके हैं। पहली बार आश्रम के शुभारंभ अवसर पर तथा दूसरी बार 2010 में एक निजी आईटीआई के उद्घाटन के लिए गोण्डा आने पर वह आश्रम में आए थे। वर्तमान में वहां सेवादार के रूप में दयाराम व कुछ कर्मचारी कार्यरत हैं। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ चल रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस की विवेचना अभी कई दिशा में चल रही है। प्रकरण की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा। किशोरी की मां गीता पांडेय ने बताया है कि मंगलवार रात से मेरी बच्ची लापता हो गई थी, हमने आसपास के क्षेत्रों में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद हमने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले मेरे पति भी अचानक लापता हो गये थे, तब से उनका पता नहीं चल सका है।
यह भी पढें : दलित किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
