Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: कालेज प्रबंधन ने किया मेधावी छात्रा के फ्री शिक्षा का...

Gonda News: कालेज प्रबंधन ने किया मेधावी छात्रा के फ्री शिक्षा का ऐलान

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। इटियाथोक विकास क्षेत्र के एक छात्रा की प्रखर प्रतिभा को देखकर इसी ब्लाक के हर्रैया झूमन ग्राम पंचायत में स्थित सीता देवी स्मारक इंटर कालेज ने उसके फ्री शिक्षा की जिम्मेदारी ली है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। बता दें कि शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा की प्रखरता को देखते हुए सीता देवी स्मारक इंटर कालेज ने फ्री में दाखिला दिया है। प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया कि मेरे स्कूल की इस छात्रा के ड्रेस, किताब व इंटरमीडिएट तक के पढ़ाई की संपूर्ण जिम्मेदारी तथा परिवहन सुविधा की भी व्यवस्था सीता देवी स्मारक इंटर कालेज ने ली है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
कालेज के इस कदम की कई प्रबुद्ध लोगों ने सराहना की है। बता दें कि सुप्रिया वर्मा ने अपनी शुरुआती शिक्षा ब्लाक क्षेत्र के चर्चित प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा से आरंभ की। वहां से कक्षा 5 उत्तीर्ण की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब छठवीं कक्षा में गई है। सुप्रिया वर्मा पहली बार उस समय चर्चा में आई, जब उसने अत्यंत कठिन मयूरासन को सर्वाधिक समय 4 मिनट 10 सेकंड तक करते हुए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया था। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में सुप्रिया ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इसके साथ ही सुप्रिया को 100 तक का पहाड़ा याद है और जब वह पहाड़ा गिनाने लगती है तो लगता है कि उसके दिमाग में कोई कैलकुलेटर या कंप्यूटर फिट है। यही नहीं, बल्कि सुप्रिया के मयूरासन की उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन किया गया था किंतु उसकी उम्र 16 वर्ष से कम थी, इस वजह से उसके रिकॉर्ड को इसमें शामिल नहीं किया जा सका। संस्था की तरफ से उसकी उम्र 16 वर्ष पूरी होने तक के लिए इंतजार करने को कहा गया है। सीता देवी स्मारक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य स्मिता सिंह ने बताया कि सुप्रिया के बारे में हम सब जानते हैं। वह काफी तेज और होनहार है। उन्होंने कहा कि इस छात्रा ने हमारे विद्यालय में नामांकन कराया है। इंटरमीडिएट तक निःशुल्क शिक्षा जिम्मेदारी हमारे संस्था द्वारा ली गई है। उन्होंने विद्यालय में छात्रा का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : पंजाब के कॉमेडी शो में विलेन कौन?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular