Gonda News : कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, आशा कर्मचारी यूनियन, मिड डे मील रसोईया कर्मचारियों तथा किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। मांगो में प्रमुख रूप से कोविड-19 में काम कर रही आशा, आंगनबाड़ी, सहायिका, रसोईया, एंबुलेंस चालक आदि अन्य ग्राम पंचायत स्तर के कर्मियों को इलाज हेतु 10,000 तथा मृत्यु पर 50 लाख का बीमा कराए जाने की मांग की। मांग पत्र में सभी कर्मचारियों को वेतन दिए जाने, टैक्स के दायरे से बाहर के किसान मजदूरों को 7500 रुपए प्रति माह भत्ता दिए जाने, सभी कार्डधारकों को 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन दिए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को माह जून जुलाई का मानदेय तत्काल दिलाए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर किसान मजदूर नेता राजबहादुर, प्रदीप तिवारी, रामकुमार, राजेंद्र वर्मा, सरोज पाठक, रक्षा देवी, आरती, मीना, किरण आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!