Gonda News : कजली तीज पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में रहा सन्नाटा
प्रदीप पांडेय
गोण्डा। कोरोना वायरस के चलते कजली तीज पर इटियाथोक क्षेत्र के शिव मंदिरों में सन्नाटा रहा और हर तरफ वीरानी नजर आई। कोरोना वायरस के खौफ से जहां पूरा विश्व भयभीत है, तो वहीं भगवान के मंदिरों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस दौरान क्षेत्र के शिव मंदिरों में जहां इस दिन हर साल भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता था वहां आज वीरानी नजर आई। इस अवसर पर क्षेत्र के कई मंदिरों का जायजा लिया गया तो देखा गया कि जिस मंदिर में मेले जैसा नजारा होना चाहिए था वहां सन्नाटा पसरा रहा। भोले नाथ के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए इक्का-दुक्का भक्त ही मंदिर आये और दरवाजे से ही जलाभिषेक एवं दंडवत कर वापस लौट गए। क्षेत्र के प्रसिद्ध सदाशिव मंदिर के पुजारी ने बताया की कोरोना वायरस के खौफ ने जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया है लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है की भोलेनाथ जल्दी ही पूरे विश्व व भारत को इस वायरस से मुक्त करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस गंभीर महामारी से सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है और इससे बचने के लिए सभी अपने घरों में ही रहे तथा बाहर जावे तो मास्क जरूर लगावे। क्षेत्र के सदाशिव, पर्सिया गुदर, हर्रैया झुमन, अयाह, मेंहनौन, पर्सिया बहोरीपुर आदि अनेको शिव मंदिरों पर पूरे दिन सन्नाटा रहा।