Gonda News : कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
संवाददाता
मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के बिक्री व निष्कर्ष के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बेचते समय गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि उप निरीक्षक विजय कुमार यादव अपने हमराही सिपाही अंगद यादव आशुतोष शर्मा और महिला कांस्टेबल सीमा सिंह के साथ लाकडाउन व क्षेत्र की कुशलता के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर पिपरा भिटौरा गांव के पास परनवा ताल के निकट पुलिया के पास दो महिलाओं को अवैध कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर महिलाओं ने अपना नाम उर्मिला पत्नी राम सरन सोनकर तथा राज कुमारी उर्फ सुशीला पत्नी मंहगू निवासी पिपरा भिटौरा बताया। दोनों के विरुद्ध थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा।