Gonda News : एम्स इंटरनेशनल स्कूल का बड़ा फैसला

छात्र छात्राओं की दो माह की पूरी फीस किया माफ

संवाददाता

गोण्डा। कोरोना काल के आर्थिक संकट के समय नगर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल ने बड़ा फैसला लेते हुए कालेज के सभी बच्चों की अप्रैल और मई महीने की पूरी फीस माफ कर दी है। स्कूल के प्रबंधक मतलूब हुसैन खान ने आज यहां यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि कालेज के बच्चों द्वारा दसवीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की खुशी में प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक हित में यह निर्णय लिया है। प्रबंधक ने कहा कि जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले अमान हुसैन की ग्यारहवीं और बारहंवीं की पूरी फीस माफ और द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले अभिनव तिवारी और हर्ष शुक्ला की पूरे सत्र की आधी फीस माफ की जायेगी। फीस माफी कोरोना काल के आर्थिक संकट के समय अभिभावकों को राहत देने के लिए है। अप्रैल, मई की फीस जिन अभिभावकों ने जमा कर दी है, उनकी फीस आगे की फीस मे समायोजित कर दी जायेगी। प्रधानाचार्या सुमन मिश्रा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा से बढ़कर स्कूल के लिए कोई प्राथमिकता नहीं है। उनका प्रयास है फीस की वजह से कोई अभिभावक परेशान न हो उस पर कोई दबाव न आये। ज्ञात हो कि इस साल दसवीं की परीक्षा में जिले के सर्वोच्च तीन स्थान पर एम्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जगह बनायी है। स्कूल के फीस माफी के कदम पर अभिभावक रवीन्द्र सिंह, परवेज अहमद, मधु पाठक, उदय नारायण, संतोष सिंह, प्रमोद तिवारी, ताहिर हसन, रामनाथ जायसवाल, अजय त्रिपाठी आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

error: Content is protected !!