Gonda News : एम्बुलेंस नहीं मिली तो कार से अस्पताल पहुंचा कोरोना मरीज

संवाददाता

गोण्डा। जिले में बुधवार की रात एक साथ मिले 39 कोरोना मरीजों को उनके घरों से लाकर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस का टोटा पड़ गया। एक मरीज स्वयं कार से अस्पताल पहुंचा। जानकारी के अनुसार, इटियाथोक कस्बे में कल दो कोरोना मरीज मिले। बताया जाता है कि इनमें एक मरीज़ को सांस लेने मे दिक्कत होने के कारण परिवार के लोग बार-बार सीएचसी अधीक्षक को फोन करने लगे। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल जाना था किन्तु कई घंटे तक सरकारी वाहन न आने के कारण परिजनों ने खुद कार की व्यवस्था की और मरीज को अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डा. श्वेता तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजकर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की जांच के साथ परिवार के अन्य लोगों से जानकारी एकत्रित की गई है। मरीज़ की मेडिकल हिस्ट्री के साथ उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

error: Content is protected !!