Gonda News : एक और विद्यालय ने माफ की तीन माह की फीस
प्रेम नारायण मिश्र
धानेपुर, गोण्डा। लॉकडाउन के कारण स्कूलों में शिक्षण कार्य बन्द होने तथा अभिभावकों की आर्थिक समस्या को देखते हुए पण्डित एसडीएस पब्लिक स्कूल पटखौली महादेवा के प्रबन्धक नवल किशोर शुक्ला ने बच्चों की तीन माह की फीस माफ कर दी है। उनके इस कदम की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है। छात्र नेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में उन्हें सम्मानित किया गया। छात्र नेता अविनाश सिंह ने कहा कि लॉकडाउन से ही हम तीन महीने की फीस माफी की मुहिम चला रहे हैं। इसके बाद विद्यालय प्रबन्धन ने हमारी मांग को और अभिभावक की समस्या को समझते हुए अपने विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों की तीन माह की फीस माफ की। इसके बाद हमारी टीम द्वारा प्रबन्धक समेत पूरे प्रबन्धन समिति का आभार व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया गया है। प्रबन्धक नवल किशोर शुक्ला ने टीम अविनाश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए सभी स्कूलों से अपील की है कि इस लॉकडाउन में सभी विद्यालयों को कम से कम तीन माह की फीस माफ करनी चाहिए। परसपुर विकास मंच के अरुण कुमार सिंह ने इस निर्णय पर विद्यालय का आभार व्यक्त किया है। राकेश पाण्डेय ने कहा कि इस संकट काल में मज़बूरी समझनी चाहिए। इसके लिए चलाया गया अभियान सराहनीय है। इस मौके पर विद्यालय संरक्षक संतोष कुमार सरदार, निदेशक डॉ एन के शुक्ला, सहयोगी लव पांडेय, राहुल यादव आदि मौजूद थे।