Gonda News : उत्कृष्टता के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजे गए इं. अंशुमान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में पूरे देश भर में काम करने वाली फर्म ‘निर्माण एसोसिएट’ को देश की 5000 सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी जितेन्द्र पाण्डेय हलचल ने बताया कि जिले के इंजीनियरों में प्रतिष्ठित चार्टर्ड इंजीनियर अंशुमान त्रिपाठी ने अपनी मेहनत और लगन से देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित कंपनी को छोड़कर गोण्डा जैसे पिछड़े जिले को अपनी कर्मस्थली बनाई एवं कई वर्षों से सम्पूर्ण राज्य व आसपास के प्रदेशों में बड़े कार्य कर रहे हैं। हलचल ने बताया कि कम्पनी की देखरेख में फैजाबाद में 35 फीट ऊंची स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का निर्माण हो रहा है, जबकि गोण्डा शहर में आम्बेडकर चौराहे के सौंदर्यीकरण का डिजाइन भी इसी फर्म द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि नक्शे से लेकर पूरी फिनिशिंग तक सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराना निर्माण ग्रुप की विशेषता है। 13 वर्षों के इंजीनियरिंग का अनुभव संजोए इंजीनियर अंशुमान त्रिपाठी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर जिले के विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।