Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराएं असंगठित क्षेत्र के कामगार

Gonda News: ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराएं असंगठित क्षेत्र के कामगार

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद के असंगठित क्षेत्र के कामगारों से अपील की है कि वे अपना ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन जरूर करवा लें। उन्होंने बताया कि जनपद में 8 लाख 89 हजार कर्मकारों का पंजीयन कराने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हआ जिसके सापेक्ष अब तक 89 हजार 731 कर्मकारों का पंजीयन कराया जा चुका है जबकि 8 लाख 39 हजार 269 कर्मकारों का पंजीयन अभी कराया जाना शेष है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, रसोइयां, आंगनबाड़ी सहायिकाएं तथा मनरेगा श्रमिक व अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले कामगारों को प्रधानमंत्री जी ओर से दो लाख रुपए का जीवन बीमा, आरोग्य (गोल्डन कार्ड) तथा किसी भी आपदा के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने से कामगारों को अन्य प्रकार के भी लाभ प्राप्त होगें। इसलिए असंगठित क्षेत्र के कामगार पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिससे कि सभी श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। लेकिन काफी सारे श्रमिक ऐसे होते हैं जो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र तो होते हैं लेकिन किसी कारणवश वह योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे सभी श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल पर सभी श्रमिकों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के कगार पर है जिला

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular