Gonda News: ई-लोक अदालत का आयोजन 01 नवम्बर को
संवाददाता
गोण्डा। सिविल जज सीनियर डिवीजन/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 01 नवम्बर को मोटर दुर्घटना दावा सम्बन्धित वाद एवं वैवाहिक वाद के निस्तारण हेतु ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए किया जाएगा।