संवाददाता
गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरकुआं में तैनात शिक्षक रोहणी नंदन मिश्रा के भाई विपिन कुमार मिश्रा का चयन वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के अध्यक्ष मनोज मिश्र सहित राकेश यादव, श्रवण वर्मा, सुशील नायक, शिव प्रकाश पांडेय, डॉ अजय शुक्ला सहित तमाम शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। विपिन कुमार मिश्रा मूल रूप से इटियाथोक क्षेत्र के गजाधरपुर गांव के निवासी हैं। इनके पिता बैंक में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा फैजाबाद में हुई। फिलहाल वह बंगलुरु के प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
