जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसबीएस रंगाराव तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना इटियाथोक में आये हुये शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना। शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। निस्तारण हेतु शेष शिकायतों को निश्चित समयावधि में निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीआईजी द्वारा जन शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर को चेक किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक को समस्त प्रकार के लम्बित शिकायती प्रार्थान पत्रों का समाधान करने के निर्देश दिये गये।
