Gonda News: आयुक्त ने किया कर-करेत्तर व राजस्व कार्यो की मंडलीय समीक्षा

वसूली में तेजी लाने तथा वादों का निस्तारण शीघ्र कराने के निर्देश

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मंडलीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित लक्ष्य पूर्ति के साथ ही साथ वसूली में तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने पांच वर्षों से अधिक पुराने लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान सभी वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील व थाना समाधान दिवसों तथा आइजीआरएस में प्राप्त लंबित शिकायतों का निस्तारण अधिकारी समय से करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, बैंक देयों की वसूली, विद्युत देयों की वसूली, परिवहन, वन तथा खनन आदि से संबंधित वसूली की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि ओवरलोडिंग ट्रकों की जांच निरंतर करायी जाती रहे।

यह भी पढ़ें :  छापेमारी कर पकड़े गए 51 गैस सिलेण्डर

आयुक्त ने मत्स्य तालाब पोखरों के आवंटन, आवास स्थल आवंटन, गांव सभा के कृषि भूमि आवंटन, वृक्षारोपण हेतु भूमि आवंटन तथा कुम्हारी कला हेतु क्षेत्र के आवंटन की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि इसमें और तेजी लाई जाए। उन्होंने विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों में शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि यदि जांच अधिकारी के पास मामला 3 माह से अधिक समय से लंबित है तो ऐसे प्रकरण में स्पष्टीकरण प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में आयुक्त ने गेहूं खरीद, पीएमजीकेवाई योजना, एनएफएसए योजना व एमडीएम योजना के अंतर्गत खाद्यान्न उठान एवं निर्गमन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद के सापेक्ष भारतीय खाद्य निगम डिपो में प्रेषण हेतु अवशेष बचे गेहूं की जनपदवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद गोंडा में 71, बलरामपुर में 110, बहराइच में 265 तथा श्रावस्ती में 3125 मेट्रिक टन क्रय गेहूं भारतीय खाद्य निगम डिपो में प्रेषण हेतु अवशेष है। आयुक्त ने जनपद श्रावस्ती में 3125 मैट्रिक टन गेहूं अवशेष रहने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि इस संबंध में प्रबंध निदेशक से जिलाधिकारी की वार्ता कराकर शीघ्र प्रेषण की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही अन्य जनपदों का अवशेष गेहूं भी शीघ्र प्रेषित कराया जाए। इस अवसर पर अपर आयुक्त राकेश चंद्र शर्मा, अपर जिलाधिकारी गोण्डा श्री राकेश सिंह, बलरामपुर अरुण कुमार शुक्ल, बहराइच जयचंद पांडेय, श्रावस्ती योगानंद पांडेय, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर ओपी पांडेय, प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा, आरटीओ उमाशंकर यादव तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत रमेश चंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!