Gonda News : आनलाइन प्रशिक्षण का वहिष्कार करेंगे शिक्षक, BSA को सौंपा पत्र
संवाददाता
गोण्डा। बिना संसाधन उपलब्ध कराए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने के आदेश पर बिफरे शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर ऑनलाइन प्रशिक्षण के बहिष्कार का ऐलान किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी व जिला मंत्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि पूर्व में प्रेरणा एप के विरोध के समय संघ की शासन से हुई वार्ता में प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक किसी भी विद्यालय को टैबलेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस प्रकार संसाधनों के अभाव में शिक्षक कोई भी ऑनलाइन प्रशिक्षण करने में असमर्थ है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा आये दिन विभिन्न प्रकार के एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है जो कि व्यक्तिगत मोबाइल पर सम्भव नहीं है। साथ ही किसी एप को डाउन लोड करते समय सम्बंधित एप तमाम तरह की निजी जानकारियां हासिल करने की अनुमति मांगता है जिससे मोबाइल फोन से व्यक्तिगत डाटा चोरी का खतरा भी बरकरार रहता है। ऐसी स्थिति में बिना विभागीय मोबाइल फोन अथवा टैबलेट के कोई भी ऑनलाइन कार्य नहीं किया जा सकता है। पदाधिकारियों ने कहा कि बिना संसाधन उपलब्ध कराये किसी भी शिक्षक को ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए बाध्य न किया जाय। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रुपईडीह ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, जनपदीय संयुक्त मंत्री व तरबगंज ब्लॉक अध्यक्ष बलवन्त सिंह,जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल,नगर संयोजक मंजूर इलाही, वजीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यमणि पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. एल. मौर्य, मंत्री आनंद देव सिंह,कोषाध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, संगठन मंत्री अर्चना त्रिपाठी, मंत्री बेलसर विजय चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक, मंत्री परसपुर प्रमोद द्विवेदी, मंत्री रुपईडीह राजेश तिवारी, मंत्री कर्नलगंज विपिन सिंह, आशुतोष द्विवेदी, शिव शंकर वर्मा, के.के.मौर्य सहित पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।