Gonda News : आनलाइन प्रतियोगिता के विजेता किए गए पुरस्कृत

नारी ज्ञानस्थली में पिछले दिनों सम्पन्न हुई थी आनलाइन प्रतियोगिता

संवाददाता

गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में आनलाइन प्रतियोगिताएं कराई गयीं। प्रतियोगिताओें के शीर्षक के अनुसार छात्राओं ने प्रस्तुतीकरण दिया, जिसका प्रवक्ताओं ने मूल्यांकन करने के बाद रिजल्ट निकाला। इसी के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया। निबन्ध प्रतियोगिता ‘‘कोविड-19 के बाद का संसार कैसा होगा’’ में मोनिका श्रीवास्तव बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, शालू तिवारी बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, मानसी साहू बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता डा मनीषा पाल, डा नीतू सिंह व सुनीता पाण्डेय के निर्देशन में सम्पन्न हुयी। पोस्टर प्रतियोगिता ‘‘कोविड-19 के दौरान पर्यावरण कितना स्वच्छ’’ में सिल्की एमए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, आरिबा फातिमा बीकाम द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, काजल बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता डा स्मृति शिशिर, श्रीमती कंचन पाण्डेय व सुनीता मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। भाषण प्रतियोगिता मजदूरो को पलायन एक आर्थिक समस्या में फातिमा खान बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, शबाना खान बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, संजना बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता डा रश्मि द्विवेदी, डा आशू पाण्डेय, डा नीतू सक्सेना के निर्देशन में सम्पन्न हुयी। हास्य कविता प्रतियोगिता में दीक्षा गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, सृष्टि पाण्डेय बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, तृप्ति चैधरी बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता डा. मौसमी सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, श्रीमती किरन पाण्डेय के निर्देशन में सम्पन्न हुयी। सभी विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डा आरती श्रीवास्तव ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा आनन्दिता रजत एवं प्रवक्ता डा नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा सीमा श्रीवास्तव ने जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त ज्ञान स्थली परिवार उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!