संवाददाता
उमरी बेगमगंज, गोण्डा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उमरी में पानी भर जाने से परेशानी हो रही है कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनाई। विकास खंड बेलसर अंतर्गत ग्रामसभा उमरी बेगमगंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बरसात होने से पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से वहां पर रह रहे कर्मचारियों और मरीज़ों को आने-जाने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार उच्च स्तर तक भेजी गई है। परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही यहां पर इलाज कराने के लिए आए मरीजों को भी दिक्कत रहीं है।
