Gonda News : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने मंगलवार को अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर 02 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अर्धनिर्मित नाल, बट, बाडी तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि एसपी के निर्देशन में जिले में अवैध शस्त्र निर्माताओं व विक्र्रेताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरकत अली उर्फ ननके पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी जैनी पकडिया मौजा नारायनपुर ईधा को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 3/5(1)/7/25 के तहत अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया। सीओ ने बताया कि पूछताछ में उसने काफी दिनो से अवैध असलहों का निर्माण व बिक्री करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक अवनीश शुक्ला व अमर सिंह, आरक्षी श्रवण कुमार मिश्र व.माधव मुरारी मिश्र शामिल रहे।

error: Content is protected !!