Gonda News : अप्रेंटिसशिप मेले में 326 बेरोजगारों को मिला ‘आफर लेटर’

आयुक्त व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एमके अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देश पर संचालित किए जाने वाले अप्रेंटिसशिप मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। वह गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। आयुक्त ने प्रशिक्षणथियो को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य विभागों को अधिक से अधिक नियमानुसार परीक्षार्थियों को प्रशिक्षु के रूप में रखने के लिए सुझाव दिया। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी मेले में प्रतिभाग करने वाले को शुभकामनाएं दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अप्रेंटिसशिप योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं का रजिस्ट्रेशन करते हुए इंटरशिप कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं से अपील किए। अधिकारियों ने मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने ने मेले को आए प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें कठिन मेहनत करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कम्पनियों द्वारा चयनित पांच प्रतिभागियों को आफर लेटर प्रदान किया। इससे पूर्व अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


आइटीआई के प्रधानाचार्य व मेले के संयोजक प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में कुल 27 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में 22 अन्य अधिष्ठानों द्वारा रोजगार हेतु 264 परीक्षार्थियों का चयन किया गया, जिसमें रामकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। अमन मोटर्स द्वारा 03 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। मिल्क यूनियन द्वारा 22 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। 13 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 26 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। विद्युत विभाग में एक प्रशिक्षणार्थी का चयन किया गया। शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु 62 युवाओं का चयन किया गया। मेले में कुल मिलाकर 326 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। सरकारी विभाग पीडब्ल्यूडी द्वारा विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण भी कराया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यदेशक जितेंद्र बहादुर, मेला प्रभारी रिजवान उल हसन, सतीश वर्मा, रामेंद्र इकबाल अहमद, हनुमान प्रसाद, अशोक कुमार शुक्ला, अशोक वर्मा, रजनीश सैनी, आशुतोष वर्मा, मोहम्मद कलीम, केके यादव, मोहम्मद आदिल, रवि प्रकाश पाठक, यूपी सिंह, सुनील कुमार, संजीव कुमार, अभय जीत सिंह, विवेक मिश्रा, उत्तम वर्मा, जगदीश वर्मा, रामेंद्र कुमार आदि तथा समस्त राजकीय आईटीआई गोण्डा, मनकापुर, तरबगंज तथा कर्नलगंज एवं प्राइवेट आईटीआई ने प्रतिभाग किया।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!