Gonda News: अपनी लॉगिन से संस्थाएं तत्काल अग्रसारित करें छात्रवृति आवेदन
संवाददाता
गोण्डा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार पोषित पूर्व दशम व दशमोत्तर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के सभी नवीनीकरण छात्रों को इस वर्ष दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति दिये जाने का निर्देश है, परन्तु योजना की समीक्षा किये जाने पर यह ज्ञात हुआ है कि नवीनीकरण के लिए पात्र छात्रों में से मात्र 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं द्वारा ही अभी तक आवेदन किया गया है, जिस कारण जनपद के सभी नवीनीकरण के अंतर्गत पात्र छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ 2 अक्टूबर को नहीं मिल पायेगा। यह भी देखा जा रहा है कि जिन छात्र छात्राओं के द्वारा आवेदन कर भी दिया गया है उनके आवेदनों को संस्थाओं द्वारा अपनी लॉगिन से अग्रसारित नहीं किया जा रहा है, जिस कारण दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण दिवस में छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जाना सम्भव नही हो पायेगा। उन्होंने जनपद के पूर्वदशम व दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को अवगत कराया है कि दो अक्टूबर को अपने खाते में छात्रवृत्ति अंतरण का लाभ प्राप्त करने के लिए तत्काल राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करें। उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं को भी अवगत कराया है कि तत्काल अभियान चला कर अपनी संस्था के नवीनीकरण के समस्त पात्र छात्र छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अपनी लॉगिन से प्रतिदिन तीन बार पात्र छात्र छात्राओं के आवेदन को अग्रसारित करें। संस्थाओं की लापरवाही से यदि कोई पात्र छात्र छात्रा दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण से वंचित होगा तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए सक्षम स्तर पर कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310