Gonda News : अनुदेशकों का मानदेय विवरण पोर्टल पर दर्ज

जल्द ही खातों में पोस्ट हो जाएगी धनराशि

संवाददाता

गोण्डा। बेसिक शिक्षा में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय जुलाई और अगस्त माह का पीएफएमएस पोर्टल से देय करने की योजना शासन से बनाई गई। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त अनुदेशकों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करते हुए बैंक प्रमाणित करने हेतु भेज दिया गया है। परंतु बैंक से अभी तक अनुदेशकों का विवरण प्रमाणित नहीं हो सका है, जिससे अनुदेशकों का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस क्रम में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार मिश्र व श्रवण कुमार वर्मा सहित प्रथमा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज भटनागर से मुलाकात करते हुए अनुदेशकों के मानदेय भुगतान में होने वाली विलम्बित समस्या से अवगत कराया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। वित्त एवं लेखा अधिकारी सुदीप पांडेय ने बताया कि अनुदेशकों का मानदेय भुगतान हेतु विवरण पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है। बैंक प्रमाणित होने के उपरांत भुगतान खाते में दर्ज कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!