Gonda News:हाथ से न जाने दें मतदाता बनने का अवसर

संवाददाता

गोण्डा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष अभियान दिवस 28.11.2020 (शनिवार), 05.12.2020 (शनिवार) एवं 13.12.2020 (रविवार) निर्धारित की गयी हैं। इन तिथियों में नियुक्त बूथ लेविल अधिकारियों तथा पदाभिहित अधिकारी निःशुल्क निरीक्षण हेतु आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के साथ दावे/आपत्ति से सम्बन्धित फार्म 6, 6क, 7, 8, 8क के साथ मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा है कि जिन नागरिकों की आयु 01.01.2021 को 18 वर्ष होने वाली है या उससे अधिक हो गयी है, और वे मतदाता नहीं बने हैं, वे फार्म 6 पर अपना आवेदन पत्र पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जमा कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित तहसीलों में स्थापित किये गये मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर भी निर्धारित फार्म पर दावा जो भी समुचित हो जमा किये जा सकते हैं।

error: Content is protected !!