जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोण्डा-बहराइच मार्ग स्थित सोनापार गन्ना क्रय केंद्र के पास गुरुवार की सुबह एक एंबुलेंस ने टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टैंपो में सवार सास और बहू की मौत हो गई। टैम्पो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर अयोध्या हाईवे स्थित राम नगर चौराहे के पास बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के सिरहना सोनापार गांव निवासी मुन्नी देवी (35) अपनी सास गीता देवी (50) व पुत्र विष्णु के साथ टैंपो से गोण्डा आ रही थी। इस दौरान टैंपो पर देवरानी सरस्वती (40) पत्नी उमेश पांडेय और कौड़िया थाना के रामापुर गांव निवासी शमशाद, उसरैना गांव निवासी रमेश कुमार गौतम (30) भी सवार थे। गोण्डा-बहराइच मार्ग स्थित सोनापार गन्ना क्रय केंद्र के पास सुबह घने कोहरे के चलते एक एंबुलेंस ने पीछे से टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टैंपो पलट गया। मौके पर ही मुन्नी देवी की मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गीता की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना से घर में कोहराम मच गया। अगली घटना गोण्डा-अयोध्या राजमार्ग स्थित राम नगर चौराहे के पास हुई। खोरहंसा चौकी क्षेत्र के रामनगर चौराहे पर बुधवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पत्नी गम्भीर रूप से घायल हैं। थाना वजीरगंज के बालाराई निवासी हरिपाल पत्नी शीलू व पांच वर्षीय बेटे रिषब के साथ बाइक से दवा लेने गोण्डा गये हुए थे। इलाज के बाद घर वापस आने में देर हो गयी। जब वे तीनों लोग बाइक से कोतवाली देहात के राम नगर चौराहे पर पहुंचे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। सूचना पर खोरहंसा चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, एसआई बालेनद्र प्रताप सिंह, राज किशोर, रोहित मौर्य तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि हरिपाल (35) और उनके बेटे रिषभ (05) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि हरिपाल की पत्नी शीलू (30) गम्भीर रूप से घायल होगयी। उन्होंने बताया कि घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। वाहन की तलाश की जा रही है। सभी बुधई पुरवा गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। यहीं से वापस जाते समय हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। वहीं बुधवार की रात गोण्डा-बलरामपुर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज पर एक साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी इससे साइकिल सवार घायल हो गया। इस पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढें : भारत ने दी कोरोना को मात? 24 घंटे में 15 राज्यों में कोई मौत नहीं
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
