Gonda News:सड़क हादसे में सह-सवार की मौत, चालक गंभीर
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज सुबह एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है, जबकि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि क्षेत्र के भरातीपुर निवासी रवि कुमार चौहान पुत्र राम रतन चौहान के मोटर साइकिल संख्या यूपी32 एडब्ल्यू 8893 पर सवार होकर गांव के ही गंगा राम यादव (48) पुत्र झिलमिल गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे गांव से मसकनवा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में मोटर साइकिल सड़क के किनारे खड़े ट्रक संख्या यूपी43टी/4273 से टकरा गई। परिणाम स्वरूप गंगा राम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को उपचार के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण समेत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310